मीरजापुर ,आज जहां पूरे देश में राक्षस रूपी कोरोनावायरस ने हाकार मचा कर रख दिया है!! वही इस समय इस महा संकट की घड़ी में कर्म योद्धाओं की भूम...
मीरजापुर ,आज जहां पूरे देश में राक्षस रूपी कोरोनावायरस ने हाकार मचा कर रख दिया है!! वही इस समय इस महा संकट की घड़ी में कर्म योद्धाओं की भूमिका अदा करते हुए इस रणभूमि क्षेत्र में अपनी तीर कमान के कलम वार से अपने देश के नागरिकों को हर वक्त आगाहे आवाज देते हुए निष्पक्षता के साथ अपनी भूमिका को अदा करते हुए आमजन लोगों को हर वक्त जागरूक करते रहते हैं पत्रकार बंधु जन! इनके इस भूमिका को देखते हुए बड़े श्रृंगारीया परिवार से श्री शिवजी महाराज के छोटे भाई श्रीमान रत्नमोहन मिश्रा जी ने इन योद्धाओं का आज गोयनका धर्मशाला में सह सम्मान कर मां भगवती के श्री चरणों से प्रसाद रूप में सुंदरी भेंट कर कवच सुरक्षा के रूप में प्रदान कर और शक्तिशाली ऊर्जावान होने का किया प्रार्थना मां भगवती के श्री चरणों से! श्री मिश्रा जी ने कहा की जनमानस की सेवा आप लोग जिस तरह निरंतर करते चले आ रहे है! एक न एक दिन हम हिंदुस्तान के नागरिक जन इस जंग को संपूर्ण तरीके से जीत लेंगे! श्री बड़े श्रृंगारीया परिवार के लोगों ने मां भगवती से प्रार्थना कर सभी पत्रकार जन लोगों का आत्म शक्ति बल बढ़ाने का काम किया*!!
मीरजापुर जिले से आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट
No comments