कार्यालय में फूल मालाओं से लाद कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि गत माह 11 मई 2020 को ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर क...
कार्यालय में फूल मालाओं से लाद कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि गत माह 11 मई 2020 को ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर के लगभग 30 प्रवासी मज़दूर सूरत से अपने घर आ रहे थे जब वह अमेठी जिले के मुसाफिर खाना क्षेत्र में पहुंचे तो मज़दूरों से लदा ट्रक पलट गया तो उस समय कोतवाली क्षेत्र टाण्डा के अजमेरी बादशाह पुर निवासी कांस्टेबल अमृत लाल यादव जो अमेठी जिला के थाने में तैनात है वह मौके पर पहुंच कर चोटहिलों की खूब सेवा की क्यूंकि सभी चोटहिल अपने ही क्षेत्र के थे। बुद्धवार को कांस्टेबल श्री अमृत लाल यादव अपने घर अजमेरी बादशाह पुर छुट्टी पर आए थे तो उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संस्था के केन्द्रीय कार्यालय पर फूल मालाओं से लाद कर अधिवक्ता संघ टाण्डा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद एडवोकेट के हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अब्दुल माबूद एडवोकेट ,कोषाध्यक्ष मेराज अहमद, कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल गफूर,इश्तियाक अहमद , कौसेन आलम,मोहम्मद अकमल, मोहम्मद अरशद, जुनैद अहमद मौजूद रहे।
No comments