बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बड़की सेरियां गांव में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। गांव के ...
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बड़की सेरियां गांव में गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। गांव के दहारी गोंड़ का सात वर्षीय पुत्र सत्यदेव अपने कुछ साथियों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित एक टावर के पास खेल रहा था ।तभी आसमान से गिरी बिजली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। तेज आवाज ने ऐसी कड़क दिखाई की कुछ देर के लिए सभी बच्चे सहम उठे और कुछ देर बाद वहां से शोर मचाते हुए भाग निकले। बच्चों की चीख पुकार सुन जुटे ग्रामीणों ने पास आकर देखा तो सत्यदेव वहां गिरा पड़ा था। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पंहुचे पीआरबी के जवानों ने गंभीर रूप से घायल सत्यदेव को चादर में लपेटकर तत्काल जिला अस्पताल पहुचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। बच्चे की मौत से पूरा गांव आहत दिखाई दिया।
No comments