बैरिया तहसील बैरिया क्षेत्र के नवका टोला के भाजपा से पुर्व सांसद भरत सिंह के पैतृक आवास के पास NH3131 पर बने गड्ढे में युवाओं ने मछली छ...
बैरिया तहसील बैरिया क्षेत्र के नवका टोला के भाजपा से पुर्व सांसद भरत सिंह के पैतृक आवास के पास NH3131 पर बने गड्ढे में युवाओं ने मछली छोडकर की अनोखा प्रदर्शन .NH31 की मरम्मत के लिए कई बार अनशन,आंदोलन और आत्म-दाह जैसे प्रयास करने के उपरांत अभी तक मरम्मत नहीं होने से क्षतिग्रस्त एनएच-31 पर पीछले 7 जून को युवाओं ने सडक पर धान फसल की रोपाई कर किया था प्रदशर्न, युवाओ का कहना है कि जब सड़क चलने लायक नहीं तो इस पर खेती और मछली पालन करने से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा.उसी के क्रम में समय से पहले मानसून आने के बाद NH 31पर बने गढ्ढो में पानी भर जाने के बाद बृहस्पतिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य व युवा सपा नेता ओमप्रकाश उर्फ लालू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के नवकटोला गाँव के पास सड़क पर बने बृहद गड्ढे में मछली के बच्चों को छोड़कर मछली पालन करके अपना विरोध जताया.इस अवसर पर लालू यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है और सरकार ने गड्ढे मुक्त सड़क की घोषणा भी किया है.आज छः वर्षो से NH31 की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि दर्जनों से अधिक लोग अपनी जान गवां बैठे है और सैकड़ों लोगों का हाथ-पैर टूटने के कारण विकलांग का जीवन यापन करना पड़ रहा है.इस सड़क को लेकर दर्जनों बार क्षेत्रीय युवाओं द्वारा अनशन,आंदोलन तथा आत्म-दाह जैसे प्रयास किया गया परन्तु प्रसाशन अथवा वर्तमान भाजपा के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त जी द्वारा सिर्फ आश्वास पर आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने घर,कार्यालय अथवा कोल्डस्टोर की सड़कें बनाने में लगे है उन्हें जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है.उन्होंने कहा कि बेलहरी से लेकर मांझी तक लगभग 25 किलोमीटर की सड़क सिर्फ क्षतिग्रस्त ही नहीं यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.
इस अवसर पर विवेक तिवारी,सुधीर यादव,बीरबल यादव,संदीप त्यागी,भूपेंद्र'गोलू',अरविंद यादव,सागर यादव,संदीप तिवारी,विशाल यादव,गोलू'राज' दीपू यादव,रमाकांत यादव तथा रवि 'रफ्तार' आदि युवाओं ने कहा कि सड़क पर अभी धान की रोपाई हुई है मगर एनएच सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे बने है कि बरसात के दिनों में मछली पालन कर युवाओं को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है.
No comments