बस्ती = विद्युत स्पर्शा घात से एक किशोर की मौत हो गई जबकि एक की को हल्की आई चोटें घर के सामने से गए हाईटेंशन तार की चपेट में दोनों य...
बस्ती = विद्युत स्पर्शा घात से एक किशोर की मौत हो गई जबकि एक की को हल्की आई चोटें घर के सामने से गए हाईटेंशन तार की चपेट में दोनों युवक उस समय आ गए जब वह बाग में आम तोड़ रहे थे
जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के निवासी श्रीपालपुर टोला नंदापुर 16 वर्षीय सूरज पुत्र पप्पू चौधरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि सोना थाना क्षेत्र के ककरहिया निवासी विशाल पुत्र बलिराम विद्युत स्पर्श झुलस गया जो अपने ननिहाल में आया था मौके पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया
No comments