संवाददाता--लोकेन्द्र कुमार विशाल अजगर ने बनाया बकरी को निवाला वहीं वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा दरअसल मामला है जनपद पौड़ी ...
संवाददाता--लोकेन्द्र कुमार
विशाल अजगर ने बनाया बकरी को निवाला वहीं वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
दरअसल मामला है जनपद पौड़ी के कालागढ़ का जहां कालागढ़ की नई कॉलोनी में में देवालय मंदिर के निकट एक विशालकाय अजगर ने बकरी को निवाला बना लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर कॉर्बेट नेशनल पार्क के वनों में छोड़ा दिया।वही रेस्क्यूर कुमार दीपक ने बताया कि सांप का वजन 40 से 50 किलो है ओर साँप की लंबाई करीब 3 मीटर है
No comments