यूपी के बुलंदशहर में डक संचालक की गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी गई और हत्यारे फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि किसी वारदात को अंजा...
यूपी के बुलंदशहर में डक संचालक की गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी गई और हत्यारे फरार हो गए।
आशंका जताई जा रही है कि किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशो ने डक संचालक को देख लेने पर हत्या कर दी। और फरार हो गए पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा खोखा कारतूस आदि बरामद किया है और मामले की जांच में जुटी है।
ये तस्वीर है बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव देवली में रहने वाले 60 साल के डिप्टी सिंह की , जिसका गोली व चाकू लगा शव हाईवे किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी।
दरअसल डिप्टी सिंह देर रात को रोजाना की तरह अपने घर से हाईवे किनारे बनी इसी पर आए थे मगर सुबह चाय पीने के लिए जब घर नहीं पहुंचे तो परेशान परिजनों ने डिप्टी सिंह की तलाश शुरू की डिप्टी सिंह का शव खेत में मिला डक के ताले टूटे थे आशंका जताई जा रही है की चोर वारदात को अंजाम देने आए होंगे और डिप्टी सिंह को देख लेने पर वारदात को अंजाम दे फरार हो गए हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा कारतूस एक तमंचा बरामद किया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments