सुमित शर्मा -- बुलंदशहर बुलंदशहर के काले आम चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहीं लेडी सिंघम के नाम से मशहूर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय स...
बुलंदशहर के काले आम चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहीं लेडी सिंघम के नाम से मशहूर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय से भिड़ा मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो रोहित कुमार
दरअसल मामला बुलंदशहर के काला आम चौराहे का है जहां पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक को रोका गया और उसके मुंह पर मास्क नहीं होने पर प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय ने युवक से कहा कि आपने मुंह पर मास्क क्यों नहीं लगाया है तो इतने में ही वह आग बबूला हो गया और उसने अपने को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिक्योरिटी में एनएसजी कमांडो बताया और कहा की मास्क लगाना क्या जरूरी है इतना ही नहीं एनएसजी कमांडो ने पुलिस कर्मियों के साथ भी नोकझोंक की एनएसजी कमांडो के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ गलत बर्ताव करने पर लेडी सिंघम के नाम से मशहूर प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय ने एनएसजी कमांडो का कराया मेडिकल, मेडिकल में शराब का सेवन करने की हुई पुष्टि, फिलहाल एनएसजी कमांडो को खानी पड़ी नगर कोतवाली की हवालात की हवा , प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय ने कहा की किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और ना ही किसी को कानून से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी नागरिक मेरे लिए एक समान हैं।
No comments