हाथरस की कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गाँव मढाका के समीप यात्री प्रतीक्षालय में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, सुबह सुबह...
हाथरस की कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गाँव मढाका के समीप यात्री प्रतीक्षालय में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, सुबह सुबह महिला की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, लोगों की जुटी मौके पर भीड़, सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी, पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे मौके पर,मृतक महिला सीता इसी गाँव मढाका की थी निवासी, कल निकली थी बैंक जाने के लिए,रात भर रही लापता,सुबह मिला शव।*
No comments