संदिग्ध परिस्थितियों पर फांसी लगाने से नव विवाहिता की मौत 25 मई को हुई थी शादी ससुराली जन फरार मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप...
संदिग्ध परिस्थितियों पर फांसी लगाने से नव विवाहिता की मौत 25 मई को हुई थी शादी ससुराली जन फरार मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप पुलिस मौके पर
फिरोजाबाद थानां नसीरपुर के सुजाबल पुर में नरेंद्र की शादी नागला भूपाल सिरसागंज से सरिता के साथ 25 मई हुई वही ग्रामीणों की माने तो सरिता सुन्दर है नरेंद्र उतना उसके मुकाबले कुछ नही था शादी के बाद से सरिता नरेंद्र के साथ खुश नही थी आज कमरे में कुंदे पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली ससुराली जन भय बस घर छोड़ कर भाग गए
सूचना पर पहुचे मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया भाई लोकेश का कहना है लॉक डाउन में शादी की थी दान दहेज की फिर की बात तय हुई थी बो पूर्ण न होने पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है
बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद
No comments