उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ कोतवाली नगर पुलिस हापुड़ एसपी संजीव सुमन के आदेश अनुसार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर ब्लॉक तिराहा मोदीनगर रोड पर ...
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ कोतवाली नगर पुलिस हापुड़ एसपी संजीव सुमन के आदेश अनुसार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर ब्लॉक तिराहा मोदीनगर रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी गई किस शहर में वाहन चोरों का सक्रिय गैंग है जो चोरी के वाहनों को चेचिस नंबर नंबर प्लेट बदलकर भोले वाले व्यक्तियों को अधिक मुनाफे के लिए बेच देते हैं और यह सक्रिय गैंग रास्ते में आ रहा है यदि सतर्कता पूर्वक चेकिंग की जाए तो पर ले जा सकते हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने ब्रीफिंग सिंह करके दोनों साइडों में बैरियर लगाकर दोनों साइड में बैरियर लगाकर 4 शातिर बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया पुलिस की पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि हमारे साथ दो मिस्त्री और भी हैं जो हमारी इन चोरी की गई मोटरसाइकिल ओ को नंबर प्लेट में चेचिस बदलकर बाजार में भोली भाली व्यक्तियों को बेच देते हैं
सदर कोतवाल सुबोध सक्सेना सक्सेना / एसएसआई अरुण गिरी / क्राईम डिटेक्शन प्रभारी सरवन गौतम / केशव नगर चौकी प्रभारी अजीत सिंह / जदीद चौकी प्रभारी संदीप मलिक / हेड कांस्टेबल बदूत खान / कॉन्स्टेबल अमित कुमार / कॉन्स्टेबल सुमित कुमार / कॉन्स्टेबल कपिल कुमार थाना हापुड़ नगर की टीम द्वारा 6 शातिर वाहन चोरों से चोरी किए गए 8 वाहन भी बरामद और मोटरसाइकिल के पुर्जे भी बरामद किए गए हैं शातिर वाहन चोरों पर और भी मुकदमे हैं इन सभी के अपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं
आदिल की रिपोर्ट
No comments