सोनभद्र अरविन्द तिवारी रायपुर पुलिस की मिली भगत से अबैध खनन का कार्य फिर से शुरू हो गया है।बतादें कि रायपुर...
अरविन्द तिवारी
रायपुर पुलिस की मिली भगत से अबैध खनन का कार्य फिर से शुरू हो गया है।बतादें कि रायपुर थाना अबैध कार्यों के लिए तो काफी अरसे से पूरे जिले में चर्चित है।यहां कोई भी अबैध कार्य करने के लिए रायपुर पुलिस की सहमति मिलने मे देर नहीं लगती।अबैध खनन जब से मोहन मौर्य बन रक्षक की हत्या के समय से बन्द था लेकिन रविवार की रात्रि से शुरू हो गया है।आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर रात्रि में दर्जनों जगहों पर अबैध मोरंग गिराया गया है।इस सम्बंध में मांची रेंजर से फोन पर सम्पर्क नहीं हो पाया।बन दरोगा रामजी लाल से सम्पर्क हुआ।उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं थी अभी निकल कर देखता हूं अगर ऐसा हुआ है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी।
No comments