कुंडा / प्रतापगढ कुंडा से गोतनी मार्ग पर करेटी मोड़ तिराहे के पास आमने - सामने दो बाइक की जोरदार भिडन्त हुई , जिसमे मउदारा लगडा का पुरव...
कुंडा / प्रतापगढ
कुंडा से गोतनी मार्ग पर करेटी मोड़ तिराहे के पास आमने - सामने दो बाइक की जोरदार भिडन्त हुई , जिसमे मउदारा लगडा का पुरवा निवासी मदन सरोज की मौके पर ही मौत हो गई, तत्काल सुचना पर मानिकपुर पुलिस पहुच कर शव को अपने कब्जे मे ली, वही दूसरी बाइक सवार करेटी गाँव निवासी सुशील निर्मल को भी पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ मानिकपुर थाना ले गई. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणॊ का कहना है कि करेटी गाव निवासी सुशील निर्मल अपने अपाची गाड़ी से बहुत तेज स्पीड मे आ रहा था और सामने से आ रहे मदन सरोज की गाड़ी मे सीधे टक्कर मार दी जिससे मदन सरोज बहुत तेजी से गिर गए और तत्काल ही उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
या मामला मानिकपुर थाना का है
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल इंडिया होन न्यूज़ प्रतापगढ़
No comments