झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में टिड्डी दल ने बोला हमला सब्जी की फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान प्रातः काल मऊरानीपुर तहस...
प्रातः काल मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र मे लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने अचानक हमला बोल दिया, अचानक लाखों की संख्या में टिड्डियों को देखकर लोग हतप्रभ हो गए, शीघ्र ही लोग टिड्डी दल को भगाने के प्रयास तलाशने लगे किसी ने धुया किया तो किसी ने पटाखे फोड़े तो किसी ने घंटा घड़ियाल बजाए कोई चिल्ला चिल्ला कर भगाने लगा टिड्डी दल भी इधर से उधर भागता हुआ एक सब्जी के खेत से दूसरे सब्जी के खेत को निशाना बनाते रहे , लोगों ने बताया सब्जी की फसलों को भारी नुकसान टिड्डी दल द्वारा पहुंचाया जा रहा है ।
तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया प्रातः काल ग्राम मऊ देहात से ग्राम करेचा की ओर टिड्डी दल गया है लेखपालों को ग्रामों में पहुंचा कर सूचनाएं मंगाई जा रही है । सूचनाए मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments