कन्नौज । सोशल डिस्टेंसिग के साथ सपा नेता जगमोहन सिंह उर्फ डीएम यादव ने आज जलालाबाद जसोदा मिरगामा सफीपुर हरदेवपुरबा सहित एक दर्जन गाँ...
कन्नौज । सोशल डिस्टेंसिग के साथ सपा नेता जगमोहन सिंह उर्फ डीएम यादव ने आज जलालाबाद जसोदा मिरगामा सफीपुर हरदेवपुरबा सहित एक दर्जन गाँव मे अपने साथियों के साथ पहुँच कर लोगो को सेनेटाइजर व मास्क वितरित किये साथ ही लोगो से सोशल डिस्टेंसिग के महत्व को समझाया । लाकडाउन लगते ही जनपद में अपने अपने क्षेत्रों में लोगो की मदद के लिए सबसे पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही आगे आये तथा आज भी लोगो को जागरूक कर रहे है साथ ही लोगो की मदद करने का काम भी डी एम यादव की टीम कर रही है उनके साथ अशोक यादव कमलकांत कटियार राजेश यादव संजीव जोशी नीरज यादव आदि मौजूद थे ।
अजय दुबे - कन्नौज
No comments