*नागरिकों से घरों के अंदर रहने की अपील की* *कोंच* नगर में दिनों दिन बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते प्रशासन द्वारा पूरे...
*नागरिकों से घरों के अंदर रहने की अपील की*
*कोंच* नगर में दिनों दिन बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते प्रशासन द्वारा पूरे नगर में बैरिकेटिंग लगाकर दुकानें बन्द कराकर नगर को लगभग सील कर दिया गया था। तथा अधिकारी लगातार भ्रमण कर लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं बीती 9 जून को डीएम डॉ मन्नान अख्तर व एसपी डॉ सतीश कुमार ने आकर नगर के हालात जाने थे।मंगलवार को पुनः अधिकारियों ने नगर में आकर कोरोना से उत्पन्न हालात जाने।डीएम व एसपी ने यहाँ आकर मुख्य मार्ग पर फिजिकल डिस्टेंसिंग परखी और अकारण ही बगैर मास्क लगाये सड़क पर बाइकें दौड़ा रहे बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए घर के अन्दर रहने के सख्त निर्देश दिये।भ्रमण के दौरान गैस सिलेंडर लेकर जा रहे वाहन को रोककर डीएम व एसपी ने वाहन में सवार कर्मचारियों के परिचय पत्र चेक कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी करने के निर्देश दिये साथ ही कर्मचारियों से उनकी समस्याएं भी जानी।अधिकारी मुख्य मार्ग होते हुए कांशीराम कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने कॉलोनीवासियों से कोरोना संकट के दौरान उत्पन्न हालात को लेकर उनकी समस्याएं जानी।इस दौरान डीएम ने कोरोना महामारी से स्वयं बचने व अपने परिवार को भी बचाने की नसीहत देते हुए कहा की हमेशा मुँह पर मास्क लगाकर रखें व साबुन अथवा सेनेटाइजर से समय समय पर हाँथ धुलते रहें साथ ही सामाजिक दूरी का पूरी ईमानदारी से पालन करें।उन्होंने कहा कि बुखार,खाँसी, जुखाम, सांस लेने में तकलीफ होने पर घर में ना बैठे रहें बल्कि एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए अपनी जांच कराने हेतु स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें। इस दौरान डीएम व एसपी ने स्थानीय अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्हें दिशा निर्देश दिये।तथा कहा कि हाॅट स्पाॅट एरिया का भ्रमण कर वेवजह सडको पर घूम रहे लोगों पर कार्यवाही करे।इस मौके पर एसडीएम अशोक कुमार,सीओ आरपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम, उप निरीक्षक संजीव कटियार,अशोक कुमार,मदन पाल आदि उपस्थित रहे।
No comments