शाहजहाँपुर/काँट। नगर पंचायत कार्यालय कांट में आयोजित बोर्ड मीटिंग मे नगर पंचायत कांट के नो सभासदों ने नगर पंचायत कांट के विकास कार्यों ...
शाहजहाँपुर/काँट। नगर पंचायत कार्यालय कांट में आयोजित बोर्ड मीटिंग मे नगर पंचायत कांट के नो सभासदों ने नगर पंचायत कांट के विकास कार्यों में हो रही जबरदस्त धांधली का आरोप लगाते हुए मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी बिकाश आनंद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरैया बेगम नगर पंचायत के विकास कार्यों में जबरदस्त धांधली कर रहे हैं। और हम सभी इस मीटिंग का बहिष्कार करते हैं। नगर पंचायत कांट कुछ दिनों पहले जनपद के मंत्री के करीबी की अवैध दुकान निर्माण को लेकर चर्चा में रही थी। लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद अवैध दुकान निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान कांट नगर पंचायत कांट के ईओ बिकाश आनंद ने बताया कि यह लोग बेबजह आरोप लगाते रहते है। सभासद राधे और रामनिबास व सफी खान कह रहे है कि उनके भतीजे को नोकरी पर लगवाओ वही सभासद सिकदार ने किसी महिला से 20 हजार रूपये लिए वही दो सभासदों ने बगैर टेंडर रोड बना डाली और अब पेमेंट का दबाब बना रहे और जनता हित की बात न करके पर्सनल हित की बात करने लगते है। नगर पंचायत 3 नामित सभासदों को मिलाकर 18 सभासद है। कांट सभासदों में सभासद रफ़ी, सिकदार सिंह, इरफान अली, राधेश्यान, रेनू देवी, हेतम, रामनिबास, सबीना, रुखशाना, सभासद मौजूद रही है
शाहजहांपुर से शोभित राठौर
No comments