उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में बाग का आतंक तीन ग्रामीणों को बनाया अपना निशाना एक की हालत नाज़ुक तीन गंभीर रुप से घायल । Anchor~उत्तर प्रद...
उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में बाग का आतंक तीन ग्रामीणों को बनाया अपना निशाना एक की हालत नाज़ुक तीन गंभीर रुप से घायल ।
Anchor~उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जनपद से जुड़े बॉर्डर पर एक बाघ ने तीन ग्रामीणों को बनाया अपना शिकार जिसमें गन्ने के खेत मे घात लगाकर बैठे बाघ ने तीन ग्रामीणों पर एक साथ किया हमला एक की हालत नाजुक दो गम्भीर रूप से जख्मी मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों मौजूद घटना मैलानी थाना क्षेत्र के गाँव छेदीपुर की है।जहाँ रामनिवास सफाई कर्मचारी को बाघ ने उनके घर के पड़ोस में ही हमला करके तोड़ दिया हैl उनके भाई एवमं लड़के को भी जख्मी घायलों को स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। आपको बताते चलें कि रिश्तेदारी में आया चौथा युवक भी घटनास्थल से लापता है।जिसकी ग्रामीण कर रहे हैं । तलाश
No comments