अटेवा वाराणसी मण्डल के गाजीपुर की वर्चुअल मीटिंग जूम ऐप पर दिन में 01:00 बजे प्रारम्भ हुई। *बैठक की अध्यक्षता अटेवा /NMOPS के राष्...
अटेवा वाराणसी मण्डल के गाजीपुर की वर्चुअल मीटिंग जूम ऐप पर दिन में 01:00 बजे प्रारम्भ हुई।
*बैठक की अध्यक्षता अटेवा /NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री विजय कुमार बंधु जी नें किया।* बैठक के प्रमुख विषय निम्नलिखित थे।
*1)- संगठन की मजबूती,*
*2)- जिला कार्यकारिणी की स्थिति,*
*3)-ब्लाक कार्यकारिणी की स्थिति,*
*4)-ट्टिवटर अकाउन्ट बनवाना,*
*5)-संस्थाओं का निजीकरण का विरोध,*
*6)-MLC चुनाव में अटेवा द्वारा समार्थित उम्मीदवारों को जिताना,*
*7)-पेंशन व समाज*
आनलाइन मीटिंग में वाराणसी मण्डल के सभी जनपदों के जिला संयोजकों नें अपनें अपनें अमूल्य विचार रखे।
अटेवा गाजीपुर के जिला संयोजक- मो.सरफराज खान, वाराणसी जिला संयोजक-श्री बिनोद यादव, जौनपुर जिला संयोजक- श्री चंदन सिंह व प्रवक्ता- श्री विनय जी ने अपने-अपने जनपदों के संगठन की स्थिति से अवगत कराया और ब्लाक कार्यकारिणी के गठन व ट्विटर एकाउंट की स्थिति से भी सभी को अवगत कराया।
*बैठक का संचालन वाराणसी मंडल के अध्यक्ष श्री मारकण्डेय यादव जी ने किया। अटेवा गाजीपुर मंत्री श्री मानवेन्द्र सिंह जी ने भी अटेवा पदाधिकारियों को दलगत राजनीति से परे रहने हेतु अपना अमूल्य सुझाव दिया।*
बैठक में अटेवा के महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी जी नें भी संगठन की एकता पर बल देनें की बात कही। मंडल अध्यक्ष श्री मारकण्डेय यादव ने निजीकरण कितना घातक है? इस बिन्दु पर अपनें विचार रखे। MLC प्रत्याशी श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता जी ने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा किए। *माननीय बन्धु जी ने अटेवा समर्थित प्रत्याशियों को जिता कर सदन मे भेजकर संघर्ष को सड़क से सदन तक बल देने की बात कही, उन्होंने कहा कि पहली बार प्रत्येक विभाग का साझा विधायक, जो अटेवा का जीता हुआ प्रत्याशी होगा, और वो हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचाएगा।*
आनलाइन वर्चुअल मीटिंग शानदार, व उर्जावान रही।
No comments