फारूख हुसैन लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर राजलोने सिंह इंटर कालेज के सामने गैस टैंकर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे एक युवक...
फारूख हुसैन
लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर राजलोने सिंह इंटर कालेज के सामने गैस टैंकर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार खुर्दा गांव के रहने वाले रवि 25 अपने साथी छैलू के साथ मितौली कस्बे किसी काम से आया था। घर वापसी के समय राजलोने सिंह इंटर कालेज के सामने के लखीमपुर की तरफ से आ रहे गैस टैंकर से उसकी टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में आकर रवि (25) की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी छैलू गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही एसओ अनिल सैनी मौके पर पहुँचे और घायल सरकारी वाहन से ही नजदीकी अस्पताल भेजा। जिसके बाद हल्का इंचार्ज जेपी यादव ने टैंकर को कब्जे में लेकर म्रतक युवक का पंचनामा भर जिलामुख्यालय भेजा दिया।
No comments