बदायूं जिले के थाना बिल्सी के ग्राम हैबतपुर की घटना कुलदीप सक्सेना 9719498797 बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में पेड़ से ...
बदायूं जिले के थाना बिल्सी के ग्राम हैबतपुर की घटना
कुलदीप सक्सेना 9719498797
बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में पेड़ से युवक की लाश लटकी मिली खास बात यह रही कि युवक के हाथ पीछे को बधे हुए थे और पैर जमीन पर टिके हुए मिले इन हालातों में उसने फांसी कैसे लगाई
इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं जो भी व्यक्ति इस घटना का चश्मदीद बना उसका यही कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल धर्मेंद्र कुमार गुप्ता और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेडी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है
मृतक की पहचान इसी गांव के सन्जू पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
जिला मुख्यालय भिजवा दिया है
जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि हत्या की गई है या आत्महत्या हैl
No comments