--सभी लोग 10 जून को दिल्ली से वापस आये थे जिनमें एक ब्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव शाहजहाँपुर। बाराबंकी निवासी एक ब्यक्ति कोरोना पॉजिटि...
--सभी लोग 10 जून को दिल्ली से वापस आये थे जिनमें एक ब्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव
शाहजहाँपुर। बाराबंकी निवासी एक ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है उसकी ससुराल मिश्रीपुर के रामबाग में है वह 10 जून को अपनी पत्नी को यही छोड़ गया था। लेकिन वह अपने घर बाराबंकी चला गया लेकिन उसकी लखनऊ में जांच हुई। जिससे वह कोरोना पॉजिटिव आया। जिससे उसने फोन करके अपनी पत्नी सहित ससुरालियों को कोरोना जांच कराने को कहा है। वही ब्यक्ति की पत्नी की बहन की हालत ज्यादा खराब है। उसने मिश्रीपुर स्थित महाकल्प अस्पताल में इलाज कराया जहां उसे टाइफाइड बताया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए 7 लोगों को जिला अस्पताल लेकर गई है।
शाहजहांपुर से शोभित राठौर
No comments