अक्सर हर इंसान की इच्छा होती है कि वो आख़री यात्रा चार कंधों पर करे और कंधे उसके बेटे या कोई खास के हो। लेकिन कोरोना काल ने लोगो से हक भी छी...
ये वाकया है बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव का जहां सुखबीर नाम के एक शख्स का शव भैसा बुग्गी में रखकर शमशान घाट तक पहुँचाया गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल सुखबीर की मौत 3 कुछ दिन पहले बुखार से हो गई थी। और उससे कुछ दिन पहले उसके बेटे ने भी तेज बुखार के कारण दम तोड़ दिया था। मगर आखिरी समय मे सुखबीर को न तो बेटे के कंधे नसीब हुए न अपनी किसी परिचित के और उसके भैंसा बुग्गी पर रखकर शव यात्रा निकालते हुए अंतिम सँस्कार के लिए लाया गया। लोगो के मुताबिक ग्रमीणों को शक था कि सुखबीर की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुए है। जिस कारण कोई उसके पास नही आया। जिससे साफ जाहिर है कि लोगो मे कोरोना की दहशत साफ जाहिर है कि लोगो को अंतिम समय में भी अपनो से दूर कर रहा है
No comments