शाहजहाँपुर/निगोही। सांड ने एक बुजुर्ग को पटक पटकर मार डाला। जिससे कोहराम मच गया। कस्बा थाना क्षेत्र के ग्राम पकडिया निवासी श्रीपाल सिंह (70)...
शाहजहाँपुर/निगोही। सांड ने एक बुजुर्ग को पटक पटकर मार डाला। जिससे कोहराम मच गया। कस्बा थाना क्षेत्र के ग्राम पकडिया निवासी श्रीपाल सिंह (70) रात लगभग एक बजे शौच को घर के बाहर जा रहे थे। इसी बीच जंगली सांड ने हमला कर दिया। सांड इतना हमलावर हो गया कि उसने बुजुर्ग को पटक पटकर मार डाला। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग पहुंच गए और ग्रामीणों ने लाठी डंडे से सांड को भगाकर श्री पाल सिंह को सांड के चंगुल से छुड़ाया। लेकिन उनकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रीपाल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
शाहजहांपुर से शोभित राठौर
No comments