मुज़फ्फरनगर,ओवर रेट बिक्री को लेकर आबकारी बिभाग भले ही दावे कर रहा हो लेकिन हकीकत कुछ और ही वया कर रही है। जिले में दो चार कोई ऐसा ठेका ...
मुज़फ्फरनगर,ओवर रेट बिक्री को लेकर आबकारी बिभाग भले ही दावे कर रहा हो लेकिन हकीकत कुछ और ही वया कर रही है। जिले में दो चार कोई ऐसा ठेका होगे, जहां पर शराब ओवर रेट न बेची जा रही हो। जिसको लेकर फोटो और वीडियो भी वायरल की गई थी पर आबकारी अधिकारी की नींद ही नहीं खुली। दरअसल, निर्धारित मूल्य से ज्यादा शराब की कीमत वसूलने को लेकर शराब के ठेकों पर आए दिन हंगामा होता है, लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसा न होने का दावा करते हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर की ट्रांसपोर्ट नगर तहसील सदर देसी शराब की दुकान हो रही है जमकर ओवर रेटिंग तो वही तहसील जानसठ के बेहडा सादात बियर शराब की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक ग्राहक के पूछे जाने पर ठेके के अंदर शराब सेल्समैन द्वारा बताया जा रहा है कि ओवर रेटिंग का पैसा ऊपर भेजना होता है और ग्राहक कपिल गुर्जर द्वारा बार-बार पूछे जाने पर केवल और केवल यही जवाब आता है कि ओवर रेटिंग का पैसा ऊपर भेजना होता है ग्राहक कपिल गुर्जर का कहना है कि अब से पूर्व भी मैंने विभाग को कई बार शिकायतें की मगर विभाग कार्यवाही के नाम पर खाली खानापूर्ति कर मामला रफा-दफा कर देता है जिसके चलते मैंने सबूत के तौर पर वीडियो बनाया है जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका हूं अब सोशल मीडिया पर आबकारी विभाग की पोल खोल रही यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है अब देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग की नींद टूटेगी या फिर कुछ अधिकारियों के नाम पर ऐसे ही होती रहेगी शराब ओवर रेटिंग एक बड़ा सवाल आपके मन में यह भी उठ रहा होगा कि सेल्समैन यदि ओवर रेटिंग का पैसा ऊपर भेजने की बात को ग्राहकों को बता रहा है तो इस विषय में भी आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को ध्यान देने की है जरूरत।
ब्यूरो रिपोर्ट,, संजय कुमार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
No comments