मिर्ज़ापुर/अहरौर भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में "परिवार संपर्क अभियान" के अंतर्गत आज राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विध...
मिर्ज़ापुर/अहरौर भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में "परिवार संपर्क अभियान" के अंतर्गत आज राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विधानसभा मड़िहान के मंडल अहरौरा के बुथ संख्या 259 चौक बाजार गंज एवं 244 चौक बाजार दक्षिणी अहरौरा में मास्क एवं सेनीटाइजर का किया वितरण ! इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजना चाहे शिक्षा सड़क सुरक्षा ग्राम विकास किसान समृद्धि योजना नागरिक संशोधन अधिनियम, बिजली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इन तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता पारस नाथ उमेश केशरी ओमप्रकाश केशरी जयकिशन विनोद पटेल राघवेंद्र सिंह जसवंत सिंह केशरी आदि लोग रहे मौजूद !
रिपोर्टर-:आशिष पांडेय की रिपोर्ट मिर्ज़ापुर
No comments