कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर यह है कि मुंबई विक्रोली के सौ साल के बुजुर्ग रामलाल माली कोरोना को हरा कर 25 दिन बाद अपने घर लौटे हैं . घाट...
कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर यह है कि मुंबई विक्रोली के सौ साल के बुजुर्ग रामलाल माली कोरोना को हरा कर 25 दिन बाद अपने घर लौटे हैं . घाटकोपर स्थित बीएमसी के राजवाड़ी हॉस्पिटल में पिछले माह 21 मई को कोरोना बाधित रामलाल माली को एडमिट किया गया था, तब उनकी स्थिति गंभीर थी, लेकिन बीएमसी के राजावाड़ी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने अपनी डीन डॉ. विद्या ठाकूर के नेतृत्व में अथक प्रयास से और रामलाल माली की इच्छाशक्ति ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ कर दिया. सोलह जून हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते वक्त डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और शिवसेना रत्नागिरी जिल्हा संपर्कप्रमुख सुधीर भाऊ मोरे, शिवसेना उपविभाग प्रमुख सुनिल मोरे, सहित स्थानीय समाजसेवकों ने रामलाल माली पर फूलों की वर्षा की. सौ वर्षीय रामलाल माली ने उस बात को झुठला दिया जो कहा जाता है की बुजुर्ग लोगों के लिए कोरोना घातक है. साथ ही रामलाल माली ने कोरोना के मरीजों का हौसला और भी बढ़ा दिया है.
No comments