मालाड पूर्व अडानी कार्यालय के बाहर, बिजली बिल की लुटमार के विरोध मे विधायक अतुल भातखलकर के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन...
मालाड पूर्व अडानी कार्यालय के बाहर, बिजली बिल की लुटमार के विरोध मे विधायक अतुल भातखलकर के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया।
इस अवसर पर विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि लॉकडाउन के समय में भी बिजली का बिल आ रहा है।यह गलत है इसका हमारी पार्टी विरोध करती है।उन्होंने सरकार और अडानी की मिली जुली होने का आरोप लगाया है।
बाइट अतुलभातखलकर विधायक भाजपा
आमदार अतुल भातखळकर के मार्गदर्शन मे हुवा आंदोलन लगे ठाकरे सरकार हाय हाय के नारे।
लॉक डाऊन के समय बिजली बिल भेजने पर भाजपा का आंदोलन।
No comments