मुजफ्फरनगर! आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला लक्ष्मीनगर ग्राम बघरा में प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने स...
मुजफ्फरनगर! आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला लक्ष्मीनगर ग्राम बघरा में प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने सागर बजरंगी के नेतृत्व में चीन के विरोध में नारेबाजी करते हुए बघरा बस स्टैंड पर फूंका चीन का पुतला, प्रखंड सह संयोजक सागर बजरंगी ने भारतवासियों से अपील की चीन का कोई भी सामान ना खरीदें और दो टूक में कहा अगर चीन की सेना अपनी घिनौनी हरकत से बाज नहीं आती है, तो बजरंगदल भारतीय सेना के साथ मिलकर मोर्चा खोल देगा, जिसका परिणाम चीन के लिए बहुत भयानक होगा l इसमें उपस्थित आर एस एस खंड कार्यवाह मोहित, प्रखंड अध्यक्ष गुलवीर, सुरक्षा प्रमुख आदेश, सोनू, अंकित, सुनील, निखिल, सुरेश मास्टर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!
रिपोर्ट, मोहित कल्याणी जनपद मुजफ्फरनगर यूपी
No comments