कोरोना काल मे पड़े 6 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस इस बार बिल्कुल अलग ही नजर आया जहाँ पिछले वर्ष योग दिवस पर सभी देशवासियो ने सामूहिक योग किया था...
कोरोना काल मे पड़े 6 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस इस बार बिल्कुल अलग ही नजर आया जहाँ पिछले वर्ष योग दिवस पर सभी देशवासियो ने सामूहिक योग किया था वंही इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए नगर व देहात में लोगो ने अपने घरों में ही योग किया। कुछ लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने मिलने वालों के साथ योग किया। ऐसा ही नजारा देवबन्द के गांव कुरड़ी में भी देखने को मिला जहाँ के योग शिक्षक सचिन त्यागी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को योग करवाया। सचिन त्यागी ने बताया कि वो पिछले 15 वर्षों से योग कर रहे है और उन्होंने 6 महीने तक आर्मी को भी योग की शिक्षा दी है। उन्होंने बताया अभी वह खटीमा में योग की शिक्षा दे रहे है। इस बार कोरोना बीमारी की वजह से डिस्टेंडिंग का खयाल रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से योग कराया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट-शमीम अहमद सहारनपुर
No comments