रिपोर्टर - आनन्द कुमार सहारनपुर सहारनपुर - जिला सहारनपुर वार्ड नंबर 36 जोकि खाता खेड़ी क्षेत्र है जिसमें वार्ड नंबर 36 की पार्षद शाहीना पत्...
रिपोर्टर - आनन्द कुमार
सहारनपुर
सहारनपुर - जिला सहारनपुर वार्ड नंबर 36 जोकि खाता खेड़ी क्षेत्र है जिसमें वार्ड नंबर 36 की पार्षद शाहीना पत्नी एहसान के जेठ अतेहशाम की एक गरीब परिवार पर खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है जिसमें अतेहशाम द्वारा इसरार पुत्र जहूर जोकि सलमान कॉलोनी निकट सिराज कॉलोनी खाता खेड़ी में रहता है तथा जिसका सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा 8 माह पहले ही मकान बनवा कर दिया है तथा मकान के सामने सरकार द्वारा सड़क व नाली बनवा कर दी गई थी लेकिन पास की दूसरी गली से शादाब पुत्र सलीम और सलीम पुत्र नजीर ने नाली पर विवाद किया तथा वार्ड नंबर 36 की पार्षद शाहिना के जेठ डॉ अतेहशाम के साथ मिलकर नाली को जबरदस्ती बंद कर दिया तथा उसको फाड दिया जिसके कारण नाली का सारा पानी इसरार के घर के सामने भरने लगा है जिससे मकान गिरने की आशंका है। हमें जानकारी देते हुए इसरार ने बताया की अतेहशाम द्वारा नाली को बंद कर कर उसके ऊपर एक बंबा गिराया हुआ है जिसको मना करने के बावजूद भी वह नहीं हटा रहा है जिसके कारण मेरे घर के सामने पानी इकट्ठा हो रहा है तथा मेरा मकान गिरने की आशंका है तथा आतेहशाम इसको हटाने को लेकर गुंडागर्दी करने पर अमादा है तथा इसरार ने बताया कि मैं और मेरी बीवी हम दोनों विकलांग है और हम आज जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह जी के पास यही मामला लेकर आए थे तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम इस पर जल्दी कार्यवाही करेंगे
No comments