सहारनपुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए नए एसएसपी एस चिनप्पा ने पत्रकारों को अपनी प्राथमिकताओं ...
सहारनपुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए नए एसएसपी एस चिनप्पा ने पत्रकारों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। एसएसपी का कहना था कि कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना और घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने को प्रभावी रूप से लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा मास्क और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही होगी। कोरोना महामारी काल के दौरान मिली दिशानिर्देशों का सभी अमल करें।उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना जरूरी है। बार-बार हाथ धोएं। पुलिस अधीक्षक का कहना था कि हाल ही में सहारनपुर में कारोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होना चिंताजनक है। ऐसे इलाकों को सील किया गया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था की प्रभावी तरीके से लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सरकार से दिशा मिले दिशा निर्देशों को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट-शमीम अहमद सहारनपुर
No comments