शामली मे इन दिनों पड रही भीषण गर्मी से शहर को निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है। पूरा जिला भीषण गर्मी की चपेट में है, लोग बुरी तरह ब...
लोगों का कहना है कि अगर बारिश हो जाए तो गर्मी से राहत मिल सकती है लेकिन बारिश के आसार भी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।दिन निकलते ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है जो शाम तक जारी रहता है। दोपहर में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। लोग घरों से बाहर निकलने से पूर्व सिर व मुंह को ढककर ही बाजारों में खरीददारी के लिए जा रहे हैं लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। सोमवार को भी भीषण गर्मी से आम जनजीवन बुरी तरह बेहाल करके रख दिया। लोग पसीना-पसीना नजर आए, घरों में लगे एसी, कूलर व पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी गर्मी से बिलबिला रहे हैं। मकान भी भट्टी की तरह तप रहे हैं। लोगों को दिन में कई-कई बार नहाना पड रहा है लेकिन राहत नहीं मिल पा रही है। लोगो का कहना है कि यदि बारिश हो जाए तो गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन दूर-दूर तक भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर आसपास के देहात क्षेत्रों में भी गर्मी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए युवा ट्यूबवैलों पर नहा रहे हैं।
No comments