रिपोर्टर - आनन्द कुमार सहारनपुर सहारनपुर - सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित चुनैहटी गाड़ा के पास भूमाफिया द्वारा तालाब की जगह को कब्...
सहारनपुर
सहारनपुर - सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित चुनैहटी गाड़ा के पास भूमाफिया द्वारा तालाब की जगह को कब्जा किया हुआ था जिस पर एक्शन लेते हुए आज एसडीएम सदर श्री अनिल कुमार , राजस्व निरीक्षक श्री मनोज शर्मा , लेखपाल आशुतोष कुमार , चुनैहटी पुलिस चौकी एसआई रविंद्र कुमार व एसआई पवनदीप शर्मा आदि समस्त टीम ने भूमाफिया द्वारा की गई भूमि को कब्जा मुक्त कराया एसडीएम सदर श्री अनिल कुमार जी ने बताया की भू माफियाओं द्वारा तालाब की भूमि को कब्जा कर सात दुकाने बनाई गई है जिस को तोड़ने के लिए पहले भी कार्यवाही हो चुकी है तथा शासन के आदेशानुसार तालाब को खाली कराकर मजदूरों के द्वारा साफ सफाई करा कर इसमें पेड़ लगाने के निर्देशो द्वारा मनरेगा में मजदूरों को रोजगार दिया जाए। इसी निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
No comments