शामली...... अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय योग संस्थान की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए योगा किया गया। रविवार को अंतर...
शामली......
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय योग संस्थान की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए योगा किया गया। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवी मंदिर तालाब के प्रांगण में भारतीय योग संस्थान कैराना की ओर से सुबह 5 बजे से साढे 6 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी व्यक्तियों ने योगा किया। कार्यक्रम में योग गुरु मोहन लाल आर्य ने सभी को योग के गुण दोष समझाकर योग कराएं। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपुल कुमार जैन ने की। अनिल चौहान ने योग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। जिसके द्वारा हम कोरोनावायरस जैसी महामारी से भी निजात पा सकते हैं। हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्ष पहले योग के महत्व को समझा और इसे जीवन का आधार बनाया। इस दौरान सुभाष चंद, श्याम सिंह, जयप्रकाश, सतीश योगी, अफजाल मलिक व राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- दीपक कुमार
No comments