रिपोर्टर - सनोज कुमार,उन्नाव। अपराधियो को नही है उन्नाव पुलिस का कोई खौफ ,दिन दहाड़े पत्रकार को बाइक सवारों ने मारी गोली। ऐंकर-उन्नाव, जनपद क...
रिपोर्टर - सनोज कुमार,उन्नाव।
अपराधियो को नही है उन्नाव पुलिस का कोई खौफ ,दिन दहाड़े पत्रकार को बाइक सवारों ने मारी गोली।
ऐंकर-उन्नाव, जनपद के गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत सहजनी चौराहा के पास युवक की दिनदहाड़े हत्या,
युवक को अस्पताल ले जाते समय डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
रंजिश के चलते हुए युवक की हत्या की,
जो कि एक अखबार कंपू मेल का छायाकार उन्नाव का संवाददाता हैं। गौर करने की बात यह कि अपराधियों के हौशले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े युवक को गोली मारी।जहाँ एक तरफ मरहला चौराहे पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है, तो दूसरी तरफ मगरवारा चौकी है फिर भी नही है इन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं।
मौके पर पहुंचे है नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय
कर रहे हैं लोगो से बातचीत
No comments