संभल में अवैध शस्त्र के इस्तेमाल और अवैध असलहे बनाने बालो पर शिकंजा कसने के आपरेशन जेसीवी के तहत पुलिस की सख्त कार्यबाही जारी है , आप...
संभल में अवैध शस्त्र के इस्तेमाल और अवैध असलहे बनाने बालो पर शिकंजा कसने के आपरेशन जेसीवी के तहत पुलिस की सख्त कार्यबाही जारी है , आपरेशन जे सी वी के तीसरे दिन पुलिस ने बड़ी कार्यबाही करते हुए चंदौसी , बनियाठेर और असमौली थाने में 3 अवैध असलहा फेक्ट्रियो का भंडाफोड़ किया है , पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है , अवैध हथियार बनाने के आरोप में 3 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है , जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाव हो गया , बरामद हथियार ग्राम पंचायत चुनाब में इस्तेमाल के लिए बनाए जा रहे थे ,
संभल जनपद के एसपी यमुना प्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया की अवैध हथियारों के इस्तेमाल पर अंकुश और अवैध हथियार बनाने बालो पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने आपरेशन जेसीवी के तहत बुधबार और गुरूवार को 4 अवैध असलहा फ़ैक्ट्री के पर्दाफाश के बाद आज तीसरे दिन भी बड़ी कार्यबाही कर चंदौसी , असमौली और बनियाठेर थाना इलाके में चलाई जा रही 3 अवैध असलहा फ़ैक्ट्रियो का भंडा फोड़ कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है , एसपी यमुना प्रसाद ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की चंदौसी थाना इलाके में कैथल गांव और असमौली थाना इलाके के ऐंचोडा कम्बोह में अमरूद के बाग़ और बनियाठेर थाना इलाके में बंद पड़े ईंट भट्टे की कोठरी में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने का अवैध कारोवार चल रहा है , सूचना मिलने के बाद एसपी यमुना प्रसाद के निर्देश पर तीनो स्थानों पर चलाई जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री यो पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस को तीनो अवैध शस्त्र फैक्ट्रीयों में कई शख्श अवैध हथियार तैयार करते मिले , जिनमे से पुलिस ने 3 लोगो को अवैध हथियार तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया , जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया , पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्रीयों से अधबने और तैयार 72 अवैध तमंचे ,बंदूक और कई देशी रायफल और अवैध कारतूस बरामद किए है , एसपी यमुना प्रसाद ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों ने पूँछ तांछ में बताया की अवैध असलहे आने बाले ग्राम प्रधान चुनाव में इस्तेमाल के लिए तैयार किए जा रहे थे ,पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के आरोप में गिरफ्तारतीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है ,
No comments