संवाददाता--लोकेन्द्र कुमार बिजनौर में दिनदहाड़े कुछ दबंगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मि...
संवाददाता--लोकेन्द्र कुमार
बिजनौर में दिनदहाड़े कुछ दबंगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में मामूली विवाद को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ दबंगों ने एक युवक पर चाकूओं से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। युवक के पेट में चाकू से कई बार प्रहार किया गया जिसके कारण अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना परिजनों को मिलने के पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस हमलावरो तलाश में जुट गई है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments