सहारनपुर में थाना सदर बाजार पुलिस व थाना नकुड पुलिस को मिली बड़ी सफलता कल कचहरी के गेट के पास से फरार हुए 10 हजार इनामी मेहताब उर्फ...
सहारनपुर में थाना सदर बाजार पुलिस व थाना नकुड पुलिस को मिली बड़ी सफलता कल कचहरी के गेट के पास से फरार हुए 10 हजार इनामी मेहताब उर्फ मटरू को मात्र 11 घंटों के अंदर पुलिस ने अपनी टीम के द्वारा किया गिरफ्तार, आपको बता दें मेहताब उर्फ मटरू पुत्र अनवर निवासी ग्राम दरौली थाना नकुड को नकुड पुलिस द्वारा कचहरी में पेशी के लिए लाया गया था जिस दौरान मेहताब हाथ से हतकडी निकालकर करीब 2:00 बजे वहां से फरार हो गया था फरार हुए अभियुक्त के खिलाफ 2 थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी के आदेश किए थे और 10हजार का इनाम भी घोषित किया था टीम द्वारा फरार अभियुक्त को मात्र 11 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है अब आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा,
ब्यूरो रिपोर्ट-शमीम अहमद सहारनपुर
No comments