टाण्डा तहसील क्षेत्र के निवासी पंख उडान एक उम्मीद की अध्यक्ष अशुं बग्गा द्वारा आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बहुत जल्...
टाण्डा तहसील क्षेत्र के निवासी पंख उडान एक उम्मीद की अध्यक्ष अशुं बग्गा द्वारा आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बहुत जल्द जलालपुर उर्दू बाजार कच्चे पुल का जीर्णोद्धार शुरू हो जाएगा । आज सांसद अंबेडकरनगर रितेश पांडे जी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पंख उड़ान एक उम्मीद की संस्था की तरफ से उर्दू बाजार के पुल की दुर्दशा के बारे में एक ज्ञापन दिया गया ।सांसद जी ने तत्काल प्रभाव से कार्यों में मदद करने की आश्वासन दिया। प्रधान #मोहम्मद_फराज_खान_साहब की अध्यक्षता में पुल के निर्माण की गतिविधियां इसी हफ्ते से शुरू हो जाएंगे और समस्त जलालपुर की जनता कभी इस नेक कार्य में अथक योगदान रहेगा। सहयोग फाउंडेशन जलालपुर की टीम का भी इस पुनीत कार्य में अदिति योगदान रहेगा जो कि उन्होंने आश्वासन भी दिया है। हमारी आप से अपील है इस पुनीत कार्य में अपना अंशदान जरूर करें यह जनकल्याण का काम है और सभी के सहयोग से ही संपूर्ण हो जिससे सभी पुण्य के भागीदार हो।
No comments