टाण्डा नगर के चौक में स्थित अचीवर्स क्लासेज ने हाई स्कूल के बच्चो को उच्चस्तरीय शिक्षा देकर अपने अस्तित्व का लोहा मनवाया।/ परचम लहराया। ...
टाण्डा नगर के चौक में स्थित अचीवर्स क्लासेज ने हाई स्कूल के बच्चो को उच्चस्तरीय शिक्षा देकर अपने अस्तित्व का लोहा मनवाया।/ परचम लहराया।
आपको बताते चलें कि दो दिन पूर्व सी0बी0एस0ई0 हाई स्कूल का रिजल्ट आया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का जलवा बिखेरा।
जिसमें शैलवी अग्रवाल ने 95.4 ,आशिका शर्मा ने 93.2 , माधो शॉ ने 91.6 , दीपांशी श्रीवास्तव ने 90.4 ,सेजल सलूजा ने 91, इक़रा मोईद ने 91.5,तायेबा ने 90.2, साज़मा ने 90,रमशा फातिमा ने 88, अंशिका जायसवाल ने 85.6 ,रजनीश ने 84, शिवम श्रीवास्तव ने 80.8 प्रतिशतअंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं गुरुजनों का आभार प्रकट किया।
इसके साथ ही माधो ने गणित और सामाजिक विज्ञान में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
अचीवर्स क्लासेज के डायरेक्टर श्री तुफैल अख्तर अंसारी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों को आगे भी शिक्षा की अच्छी सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया।
No comments