गोसाईगंज विधायक मा० इन्द्रप्रताप तिवारी 'खब्बू तिवारी' जी ने जनपद अम्बेडकरनगर के टाण्डा ब्लॉक के ग्रामसभा उतरेथू पहुँचकर पूर्...
गोसाईगंज विधायक मा० इन्द्रप्रताप तिवारी 'खब्बू तिवारी' जी ने जनपद अम्बेडकरनगर के टाण्डा ब्लॉक के ग्रामसभा उतरेथू पहुँचकर पूर्व प्रधान श्री धर्मेन्द्र वर्मा जी के तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित हुये। बिदित हो कि बिगत दिनों उतरेथु बाजार में पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा जी की बदमाशो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, आज विधायक जी ने उनके तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि किया तथा कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करायी जायेगी।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रणजीत वर्मा जी, जिला पंचायत सदस्य श्री सुनील वर्मा जी, प्रबंधक श्री प्रेम वर्मा जी, श्री दिलीप वर्मा जी, श्री बच्चाराम वर्मा जी, श्री शिवशंकर वर्मा जी, डा० मगनलाल वर्मा जी, श्री रामजी द्विवेदी जी, श्री गौतम पटेल, श्री विवेक वर्मा जी एवं त्रिलोकपुर प्रधान जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments