बहुचर्चित बसपा नेता जुर्गाम मेंहदी हत्याकांड के आरोपियों को हंसवर पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी रिजवान पुत्र इब्राहिम घायल कर किय...
बहुचर्चित बसपा नेता जुर्गाम मेंहदी हत्याकांड के आरोपियों को हंसवर पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी रिजवान पुत्र इब्राहिम घायल कर किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बसखारी मार्ग पर स्थित थारू पुर गांव के निकट हंसवर पुलिस टीम पर आरोपी रिजवान पुत्र इब्राहिम ने फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसके जवाबी फायरिंग मे आरोपी रिजवान पुत्र इब्राहिम घायल होगा उसी दौरान घेराबंदी कर पकड़ लिया गया ।मुठभेड़ मे घायल रिजवान को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं मुठभेड़ स्थल का सीओ टाण्डा अमर बहादुर ने निरीक्षण किया और गिरफ्तार आरोपियों पर जुर्गाम मेंहदी हत्याकांड का मुकदमा संख्या 129/18की धारा 302 व गैंगस्टर मुकदमा संख्या 28/20 का मुकदमा हैं।
No comments