पूरे देश में कोरोनावायरस से फैली महामारी के क्रम में अमेठी जिले में भी संक्रमण फैल गया था तथा इसी के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउ...
पूरे देश में कोरोनावायरस से फैली महामारी के क्रम में अमेठी जिले में भी संक्रमण फैल गया था तथा इसी के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के दौरान तमाम सारी ट्रेनें आ रही थी और सभी को उचित व्यवस्था करा कर भोजन पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने की महती भूमिका अमेठी तहसील के राजस्व कर्मियों एवं पूर्ति विभाग सहित विनियमित क्षेत्र अमेठी के सभी कर्मचारियों ने निभाई। अब जब अनलॉक टू चल रहा है और जिले में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम है ।ऐसे में उस समय अपनी सेवाएं देकर महती भूमिका निभाने वाले तथा अमेठी तहसील को जिले में नंबर एक बनाने वाले सभी कर्मचारियों को एसडीएम अमेठी की तरफ से कोरोनावायरस सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। फिलहाल इसके पहले जिला स्तर पर सभी एसडीएम ,तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जिलाधिकारी महोदय ने सम्मानित किया । जिसके उपरांत आज अमेठी तहसील में सभी कर्मचारियों को एसडीएम के द्वारा सम्मानित किया गया
अमेठी तहसील के उपजिलाधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल जिलाधिकारी महोदय ने सभी एसडीएम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को कोरोना योद्धा के रूप में जिलाधिकारी महोदय ने सम्मानित किया था । जिसका पूरा श्रेय हमारी टीम को जाता है । इसलिए सम्मान के असली हकदार यही है । अतः इसीलिए इनका सम्मान समारोह आज किया गया था। जिसमें प्रत्येक राजस्व कर्मियों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र दिया गया है । हमारे यहां जितने भी लेखपाल अमीन और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तथा सप्लाई इंस्पेक्टर एवं विनियमित क्षेत्र में जितने भी कर्मचारी कार्यरत हैं सभी को कोरोना सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इन सभी लोगों ने टीम के सदस्य के रूप में काम किया है और बड़ी मेहनत से काम किया है तहसील अमेठी को नंबर एक पर स्थान दिया गया है। इसलिए इन लोगों को सर्वप्रथम सम्मानित करना हमारा अपना दायित्व बनता है ।
No comments