रिपोर्ट---लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर बिजनौर मे सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर लाख कोशिश करें लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा ह...
रिपोर्ट---लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर
बिजनौर मे सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर लाख कोशिश करें लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । बिना पैसों के सरकारी दफ्तरों में कामकाज होना मुश्किल हो गया है । ऐसे आरोप वकीलों ने नगरपालिका के बाबू पर लगाते हुए तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा।
दरअसल नजीबाबाद तहसील में नगरपालिका नजीबाबाद के बाबू इनाम अली पर वकीलों ने भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा । वकीलों का आरोप है कि रिश्तेदारी में परिवार के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गई महिला वकील से बाबू ने 1000 रुपए की डिमांड की और डिमांड पूरी ना होने पर कहा कि ईतनी फॉर्मेलिटी पूरी कराऊंगा कि जीवन भर चक्कर काटती रहोगी । वरना चुपचाप पैसे देकर अपना काम करा लो ।नगरपालिका के बाबू पर भ्रष्टाचार और महिला अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए वकीलों ने तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments