सुमित शर्मा -- बुलंदशहर यूपी के बुलंदशहर में योगी के मंत्री अशोक कटारिया ने आज पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान अशोक ...
सुमित शर्मा -- बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में योगी के मंत्री अशोक कटारिया ने आज पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान अशोक कटारिया ने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बने तो वह आईएएस परीक्षा में सफल उम्मीदवार को फाइनल सर्टिफिकेट जारी करवाने से पहले सफल अभ्यर्थी से कुएं से पानी भरवाते और बुग्गी में गन्ने भरवाकर व्यवहारिक सर्टिफिकेट के बाद ही आईएएस का प्रमाणपत्र देते, लेकिन आजकल अधिकारी खुद को लेफ्टिनेंट समझ लेते हैं, भले ही यहां खड़े लोगों में से आधों को लॉफ्टिनेंट की स्पेलिंग तक न आती हो। उन्होंने अफसर और नेताओं को शार्ट कट से परहेज़ की अपील की। योगी के मंत्री ने अफसरों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया। डीएफओ को...ए डीएफओ... और पौधारोपण करते दूसरे एक कर्मचारी को.... बेवकूफ तक कह दिया। इतना ही नहीं मंत्री जी ने आसपास जो अधिकारी इधर उधर टहल रहे थे उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि पौधारोपण को फोटो सेशन न समझे और जिम्मेदारी से कार्य करें। इतना ही नहीं मंत्री जी ने वहां मौजूद नेताओं से कहा कि पौधरोपण करो अन्यथा मैं उनके कुर्ते में मिट्टी भर दूंगा।
अशोक कटारिया, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
यूपी के बुलंदशहर में योगी के मंत्री अशोक कटारिया ने आज पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान अशोक कटारिया ने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बने तो वह आईएएस परीक्षा में सफल उम्मीदवार को फाइनल सर्टिफिकेट जारी करवाने से पहले सफल अभ्यर्थी से कुएं से पानी भरवाते और बुग्गी में गन्ने भरवाकर व्यवहारिक सर्टिफिकेट के बाद ही आईएएस का प्रमाणपत्र देते, लेकिन आजकल अधिकारी खुद को लेफ्टिनेंट समझ लेते हैं, भले ही यहां खड़े लोगों में से आधों को लॉफ्टिनेंट की स्पेलिंग तक न आती हो। उन्होंने अफसर और नेताओं को शार्ट कट से परहेज़ की अपील की। योगी के मंत्री ने अफसरों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया। डीएफओ को...ए डीएफओ... और पौधारोपण करते दूसरे एक कर्मचारी को.... बेवकूफ तक कह दिया। इतना ही नहीं मंत्री जी ने आसपास जो अधिकारी इधर उधर टहल रहे थे उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि पौधारोपण को फोटो सेशन न समझे और जिम्मेदारी से कार्य करें। इतना ही नहीं मंत्री जी ने वहां मौजूद नेताओं से कहा कि पौधरोपण करो अन्यथा मैं उनके कुर्ते में मिट्टी भर दूंगा।
No comments