रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर कौआ खाते के लाइव वीडियो है और sdm की बाइट भी है। उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार गाय और गोवंशओं के लिए ...
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर
कौआ खाते के लाइव वीडियो है और sdm की बाइट भी है।
उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार गाय और गोवंशओं के लिए गौशालाओं में काफी रुपया खर्च कर दे, लेकिन जमीनी हकीकत बदलने का नाम नहीं ले रही है,फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आरोज गांव में एक गौशाला का निर्माण कराया गया था जिसमें काफी तादाद में गाय और गोवंश हैं, जिसका शिलान्यास बीजेपी के विधायक मुकेश वर्मा द्वारा किया गया था जिनकी पट्टिका भी लगी है,शिलान्यास के बाद ना विधायक ने यहां पीछे मुड़कर देखा और ना ही किसी बीजेपी के नेता ने,आज की स्थिति इस गौ शाला की यह है कि 4 दिन से गोवंश यहां मरे पड़े हुए हैं,गौशाला परिसर में उन्हें कौआ नोच नोच कर खा रहे हैं,जब इसकी खबर एसडीएम शिकोहाबाद को लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए और कहा कि इसका निदान किया जा रहा है,और कोशिश यही रहेगी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
No comments