रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद थाना उत्तवर पुलिस पुलिस की बदमाश से नगला पान सहाय गांव के समीप हुई मुठभेड़, बबलू लहका नाम के ...
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर
फिरोजाबाद थाना उत्तवर पुलिस पुलिस की बदमाश से नगला पान सहाय गांव के समीप हुई मुठभेड़, बबलू लहका नाम के बदमाश से हुई मुठभेड़, बदमाश पर है कि मुकदमे है हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में लगी है गोली, कोटला चौकी इंचार्ज अनिल कुमार भी मुठभेड़ में घायल। घायल को ट्रामा सेंटर लाया गया है।
कानपुर में बदमाशों द्वारा गोली मारने से 8 पुलिसकर्मियों की शहीद हो जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी को लेकर यूपी के फिरोजाबाद के थाना उत्तर के अंतर्गत नगला पांच सहाय में पुलिस चेकिंग कर रही थी कि बदमाशों ने फायरिंग कर दी दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में एक हिस्ट्री शीटर बबलू लहका बदमाश के पैर में गोली लगी तथा अन्य बदमाश भाग गए पुलिस ने पकड़े गए बदमाश का नाम बबलू बताया है जो हिस्ट्रीशीटर है इसका पुलिस अभी अन्य अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है वही इस मुठभेड़ में कोटला चुंगी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार भी घायल हो गए हैं जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए लाया गया है पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है
वाइट:: मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी सिटी फिरोजाबाद ने कहा कि चेकिंग चल रही थी कि अचानक ई बदमाश नजर आए जब पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई एक बदमाश के कमर के नीचे हिस्से में गोली लगी है उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है साथ ही एक दरोगा भी घायल हुआ है इनसे अभी और पूछताछ की जा रही है.
विजुअल है
घायल बदमाश के शॉट्स, घायल दरोगा के शॉट्स, पुलिस के शॉट्स, पुलिस अधिकारी की बाइट.. ये इनकाउंटर अभी रात को हुआ है घटना स्थल के शॉट्स नही है
No comments