*मेडिकल काॅलेज के सामने दवा मार्केट में अरविंद डेंटल क्लीनिक के पास की बात* *दिन में व्यस्त बाजार लेकिन रात होते घर न पहुंची तो कहीं ...
*मेडिकल काॅलेज के सामने दवा मार्केट में अरविंद डेंटल क्लीनिक के पास की बात*
*दिन में व्यस्त बाजार लेकिन रात होते घर न पहुंची तो कहीं हो न जाये समस्या खड़ी*
फिरोजाबाद-मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद के सामने दवा मार्केट में नीचे वाली मार्केट में अरविंद डेंटल क्लीनिक के बाहर एक छात्रा नशे की हालत में काफी देर से वहीं बैठी है जिसके बारे में जब उससे जानकारी चाही तो उसने बताया कि वह सिरसागंज निवासी है। उसने बताया कि उसने बीयर पी रखी है खुद ही ली है, घर पर नहीं जाना चाहती है-
फिलहाल तो दिन है व्यस्त बाजार है अगर रात होते होते यह अकेली रही तो इसके लिये कोई समस्या न खड़ी हो जाये। पूछने पर उसने कहा घर नहीं जाना चाहती है। फिलहाल दुकान स्वामी का कहना था चौराहे पर तैनात पुलिस भी पूछताछ कर चली गयी छात्रा का कहना था वह घर चली जायेगी, लेकिन जिस तरह से नशे में है उसकी हालत चलने लायक नजर नहीं आ रही-
No comments