बोरिंगा का पाईप 11000 की लाइन से टच हुआ फ़िरोज़ाबाद एकाःएका के गांव महाराजपुर में प्रमोद कुमार पुत्र हाकिम सिंह का खराब हैंडपंप पड़ा हु...
बोरिंगा का पाईप 11000 की लाइन से टच हुआ
फ़िरोज़ाबाद एकाःएका के गांव महाराजपुर में प्रमोद कुमार पुत्र हाकिम सिंह का खराब हैंडपंप पड़ा हुआ था जिस को सही करने के लिए गांव के ही दो लोगों को लेकर पुराने पाइपों को निकाल कर ट्रैक्टर की ट्राली में बोरिंग का पाइप रखते समय 30 फुट लंबा पाइप ऊपर जा रही 11000 की लाइन से टच हो गया । पाइप में करंट आते ही प्रमोद के पुत्र सुनील कुमार के साथ गांव के ही कालीचरण का पुत्र जितेंद्र दूर जाकर गिरा वही गांव के ही मजदूर 30 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र घनश्याम पाइप से चिपक गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई तीनों लोगों को आनन-फानन में ग्रामीण पास के बाजार बाबसा होते हुए एटा ले गए जहां डॉक्टरों ने धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया वही दोनों घायलों का इलाज चल रहा है घटना की सूचना पर विद्युत एक्सईएन वरुण कुमार ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए कहा कि मृतक परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं है मानवीय भूल के कारण यह घटना घटित हुई है बोरिंग का पाइप निकाल कर ट्राली में रखते के समय विद्युत लाइन से चिपक गया था
एका थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि बोरिंग का पाइप बिजली के तारों से छू गया जिससे धीरेंद्र कुमार की मौत हुई है झाल गोपालपुर चौकी इंचार्ज संजीव कुमार को भेजकर शव का पंचनामा भरवा कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर
No comments